नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई के नेतृत्व में स्वीप टीम के अधिकारी गाने के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं। जनपद के सभी मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से स्वीप टीम के नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा आकर्षित गाना तैयार किया गया है। संबंधित गाने को डीएम वाररूम के माध्यम से जनपद के नागरिकों तक प्रेषित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद के मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं उनके सहयोगी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह एवं उनकी टीम के अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बड़े स्तर की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में स्वीप टीम के अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से एक आकर्षित गाना तैयार किया गया है। जिसे डीएम वाररूम के माध्यम से जनपद के मतदाताओं तक भेजा जा रहा है। जनपद के समस्त मतदाता आकर्षित गाने का अनुश्रवण करते हुए लाभ उठा सकते हैं।
यहाँ सुने ऑडियो