dm-gautambudh-nagar

कार्यक्रम के दौरान 20 शिकायतें हुईं दर्ज, सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापरक निस्तारण के दिये निर्देश

नोएडा : प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डेडिकेटिड फोन कॉल के माध्यम से 12 बजे से 1.30 बजे तक गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना गया और प्राप्त शिकायत के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।  जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की स्पष्ट मंशा है कि महिलाओं व बच्चों के साथ हो रहे उत्पीड़न को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसी क्रम में उनके द्वारा प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक रूप से निस्तारण करते रिपोर्ट उपलब्ध करायें । जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुये बताया कि आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, आर.डब्ल्यू.ए आदि से सम्बन्धित कुल 20 प्रकरण प्राप्त हुये, जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता एवं गुणवत्तापरक रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। गौरतलब है कि सरकार के मिशन शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी रितु माहेश्वरी एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। महिला उत्थान के संबंध में जनपद में विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं ताकि जनपद की महिलाएं एवं बालिकाएं आत्म सुरक्षा, अपने सम्मान एवं स्वावलंबी बनने की दिशा में आगे बढ़ सकें।