ग्रेटर नोएडा: बिसरख कोतवाली क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला स्टेट सोसायटी में मंगलवार रात एक युवक ने शराब के नशे में 16वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर दी। घटना की जानकारी बुधवार सुबह हुई जब गार्ड ने शव पड़ा देखा। मृतक युवक की पहचान नोएडा सेक्टर-22 निवासी सुनील के रूप में हुई है। युवक सोसायटी में रहने वाले अपने जीजा के पास आया हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पत्नी से विवाद के चलते युवक काफी तनाव में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-22 निवासी सुनील मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला स्टेट सोसायटी में रहने वाले अपने जीजा के पास आया हुआ था। मंगलवार रात खाना खाने के बाद परिवार के अन्य लोग सो गए। बुधवार तड़के करीब पांच बजे सोसायटी का चक्कर लगा रहे गार्ड को एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। खून से लथपथ शव देखकर होश उड़ गए। जिसकी जानकारी उसने सोसायटी के लोगों को दी। मृतक युवक की शिनाख्त सुनील के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस जांच में पता चला कि युवक ने मंगलवार रात काफी शराब पी हुई थी। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक लंबे समय से तनाव में चल रहा था। युवक का पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक ने तनाव के चलते देर रात सभी के सो जाने के बाद 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कोतवाली प्रभारी मनोज पाठक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: