ग्रेटर नोएडा : बीटा टू कोतवाली क्षेत्र के ओमेगा-1 सेक्टर स्थित टुडे होम किंग टॉवर में रहने वाले एक व्यक्ति को अज्ञात बदमाश ने फोन कर गाली गलौज और घर में घुसकर गोली मारने की धमकी दी है। इससे पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है। पीड़ित परिवार के लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा के ओमेगा-1 सेक्टर में रहने वाले विपिन सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल पर अज्ञात बदमाश ने फोन किया था। नाम पूछने के बाद आरोपी ने गाली गलौज और घर में घुसकर गोली मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। पीड़ित विपिन सिंह ने डर के कारण फोन काट दिया। लेकिन कुछ देर बाद आरोपी ने दोबारा किया और कहा कि उत्तराखंड से बोल रहा हूं, तुझे सबक सिखाना है। धमकी मिलने के बाद पीड़ित परिवार के लोग डरे सहमे हुए हैं। परिवार के लोगों ने मामले की शिकायत बीटा-टू कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।