Threatening-letter

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दादरी नगर स्थित अयोध्यागंज में गार्डर-पत्थर के थोक व्यापारी की दुकान पर इकलौते बेटे को मारने का धमकी भरा पत्र मिला है। बताया जा रहा है कि लिफाफे के अंदर पत्र के साथ दो कारतूस भी डाले गये हैं। जिससे व्यापारी के का पूरा परिवार दहशत में हैं। पीड़ित ने घटना की तहरीर दादरी पुलिस को दी है।

जानकारी के मुताबिक दादरी कोतवाली के पीछे अयोध्यागंज में व्यापारी दिनेश कुमार की गार्डर व पत्थर की दुकान है। उनका परिवार दुकान के ऊपर ही रहता हैं। रोजाना की तरह गत मंगलवार की शाम वह दुकान बंद कर ऊपर अपने घर चले गये। बुधवार की सुबह जब वह घर से नीचे दुकान खोलने आये तो उन्हें एक लिफाफा पड़ा मिला। दिनेश ने जब लिफाफा खोला तो उसमें दो कारतूस व एक पत्र निकला। पत्र में लिखा था कि लाला दिनेश तुम्हारे बेटे राजू का खेल खत्म, उसकी मौत का सामान भेज रहा हूं। लौकी भाटी। पत्र पढ़ते ही दिनेश व उसका परिवार सदमे में आ गया। दिनेश ने आसपास के लोगों को बुलाकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने पत्र व कारतूस अपने कब्जे में ले लिये हैं। घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

उल्लेखनीय है कि गत 25 मार्च को दिनेश कुमार के घर पर चोरी हुई थी। जिसमें करीब एक करोड़ रुपये का माल गया था लेकिन रिपोर्ट में सिर्फ 22 लाख रुपये नकद व 24 तोले सोने के जेवरात का ही जिक्र किया गया था। इस घटना पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर सकी है। धमकी भरे पत्र से परिवार दहशत में है।