उत्तराखंड वसंतोत्सव 2025: कल्पराज आर्ट एंड कल्चरल सेंटर द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल के प्रांगण में आगामी 14 फरवरी से तीन दिवसीय वसंत मेला (उत्तराखंड वसंतोत्सव-2025) का आयोजन किया जा रहा है। 14, 15 व 16 फरवरी 2025 को होने वाले तीन दिवसीय वसंतोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजक संस्था कल्पराज आर्ट एंड कल्चरल सेंटर द्वारा श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल में अहम बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था के सदस्यों तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटियों में रह रहे उत्तराखंड मूल के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित दिखे ग्रेटर नोएडा वेस्ट वासियों ने बैठक के दौरान कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा इस तरह के कार्यक्रम से इस क्षेत्र में रह रहे उत्तराखंड मूल के लोगों में आपसी एकजुटता बढेगी तथा हमारी नई पीढ़ी को अपने पहाड़ की संस्कृति को देखने समझने का अवसर मिलेगा। बैठक के बाद सभी उपस्थित लोगों के लिए पहाड़ी घरात के स्टाल पर पहाड़ी भोजन की व्यवस्था की गयी थी।
इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान ने बताया कि उत्तराखंड वसंतोत्सव न सिर्फ एक मेला है अपितु उत्तराखंड समाज को एक दूसरे से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पहली बार आयोजित होने जा रहे वसंतोत्सव को भी महाकौथिग की तरह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
वसंतोत्सव कार्यक्रम में तीनों दिन उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम पेश किये जायेंगे। तीन दिवसीय वसंत मेले में उत्तराखंड के खाद्य सामग्री एवं उत्पादकों के बाजार का भी आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा।
9 फरवरी को माँ नंदा-सुनंदा की भव्य डोली यात्रा
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय वसंतोत्सव से पहले आगामी रविवार (9 फरवरी) को यहाँ उत्तराखंड की पारम्परिक लोक संस्कृति को दर्शाती माँ नंदा-सुनंदा की भव्य डोली यात्रा निकाली जाएगी। नंदा-सुनंदा की डोली यात्रा की शुरुआत पहाड़ की पारम्परिक वेशभूषा से सुसज्जित महिलाओं द्वारा रविवार प्रातः 8:30 बजे गौड़ सिटी से जाएगी। जो शहर की विभिन्न सोसाइटियों से भ्रमण करते आयोजन स्थल श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल के प्रांगण में पहुंचेगी।
बैठक में पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल के वाईस चेयरमैन मुंशी जी, पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था के सदस्यों के अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम की रूपरेखा :
9 फरवरी 2025 को माँ नंदा-सुनंदा की डोली यात्रा प्रातः 8 बजे से प्रातः 9 बजे तक
वसंतोत्सव का शुभारंभ दिनांक 14 फरवरी 2025 को
तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 से 16 फरवरी तक दोपहर 12 बजे से रात 9:30 बजे तक