mobile-robbers

ग्रेटर नोएडा: कासना थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गोल चक्कर के पास से तीन मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोबाइल व एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा में कई स्थानों पर मोबाइल लूटने की घटनाओं को कबूला है।लुटेरों का गैंग लूटे हुए मोबाइल फोन को सस्ते दामों में बेचकर अपने शौक व ऐशो आराम के लिए खर्च करते हैं।

कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस प्राधिकरण गोल चक्कर पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर तीन लोग आते दिखायी दिये। पुलिस ने उन्हें रोककर बाइक के कागज मांगे। यह लोग बाइक के कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस तीनों को पकड़ कर कोतवाली ले आयी और कड़ाई से पूछताछ की। उन्होंने अपने नाम अंकित विनासी रावली थाना मुरादनगर गाजियाबाद, आसिफ निवासी रिवाडा थाना शिकारपुर, जिला बुलंदशहर, शिवम निवासी गजौरा थाना बाह आगरा बताया।

पुलिस ने उनके कब्जे से चार मोबाइल बरामद किये हैं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह राह चलते आम जनता से मोटर साइकिल पर सवार होकर मोबाइल फोन लूट कर भाग जाते हैं। उन्होंने नोएडा के सेक्टर 58, सेक्टर 62, 63, 65 व लेबर चौक तथा ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म, ऐच्छर मार्केट व अल्फा कमर्शियल बेल्ट आदि स्थानों से मोबाइल लूटने की घटनाओं को स्वीकार किया है।