ग्रेटर नोएडा: सोमवार शाम को यमुना एक्सप्रेस-वे पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के समीप एक इनोवा कार टायर फटने से असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार बच्चों व दो महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान जगपाल के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को अलीगढ़ निवासी जगपाल गाजियाबाद से अपने परिवार के सात लोगों के साथ इनोवा कार में सवार होकर यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर अपने घर जा रहा था। कार में जगपाल के अलावा चार बच्चे, दो महिलाएं व परिवार का अनुज सवार था। दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के नजदीक पहुंचने पर कार अचानक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस भीषण हादसे में कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेस-वे कर्मियों ने घायलों को बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जगपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर मृतक व घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे। कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर का कहना है कि टायर फटने से घटना हुई है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। महिलाओं और बच्चों को मामूली चोट आई है। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।