ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार के नीचे दबने से पिता पुत्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान राकेश मिश्र और अतुल मिश्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से गोरखपुर जिले के बिकरी गंज थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी राकेश मिश्रा (55) और उनके पुत्र अतुल मिश्रा (30) कारोबारी थे। पिता-पुत्र गाजियाबाद में परिवार के साथ रहकर कारोबार करते थे। शनिवार की देर रात पिता-पुत्र गोरखपुर से चलकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते गाजियाबाद के लिए कार में सवार होकर आ रहे थे। कार को बेटा अतुल चला रहा था। आज सुबह दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पंहुचे तो कार चला रहे अतुल को नींद की झपकी आ गई। जिसके चलते कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलटी खा गई। जिसके चलते पिता-पुत्र कार के नीचे ही दब गए। सूचना मिलने के बाद एक्सप्रेसवे कर्मी और दनकौर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार के नीचे से निकाला गया। हादसे के बाद घायलों को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पिता राकेश मिश्रा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि बेटा अतुल मिश्रा को भर्ती कर लिया गया। आज दोपहर उपचार के दौरान अतुल मिश्रा की भी मौत हो गई। पुलिस में दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Home ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, असंतुलित कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, पिता-पुत्र...