car-accident-in-yamuna-expressway

ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर टोल प्लाजा के पास आज सुबह हुए एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि महिला समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार एक ही परिवार के 4 लोग दिल्ली से मथुरा दर्शन करने जा रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे का कारण एक्सप्रेसवे पर कोहरा होना और नींद की झपकी माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के बुद्ध बिहार निवासी गौरव (26) अपने साथी लवकुश (19), मां लता व छोटे भाई कुणाल के साथ आज सुबह मथुरा दर्शन करने जा रहा था। जैसे ही वो यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर पहुंचे तो गौरव को नींद की झपकी आ गई। वहीं कार की रफ्तार तेज व एक्सप्रेस वे पर कोहरा होने के कारण कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे की सूचना पर पुलिस व एक्सप्रेसवे के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार ट्रक में बुरी तरह फंस गई। घायलों को कार से कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया और घायलों को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने गौरव व लवकुश को मृत घोषित कर दिया और गौरव की मां लता व भाई कुणाल की स्थिति को चिंताजनक देखते हुए दिल्ली के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को ट्रक से अलग किया और दोनों वाहनों को कोतवाली पहुंचाया। कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर ने बताया कि मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शिकायत मिलने पर उसी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।