ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमीक्रॉन-3 के नजदीक कल दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 7वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गयी जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक वेद प्रकाश सारस्वत बृहस्पतिवार दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे विशेष सारस्वत(12)के साथ कार में सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सेक्टर ओमीक्रॉन के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी राहगीर द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार तड़के छात्र विशेष सारस्वत ने दम तोड़ दिया। वहीं शिक्षक वेद प्रकाश सारस्वत की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कैलाश अस्पताल नोएडा रेफर कर दिया गया। जहां आईसीयू में रखा गया है। बताया जाता है कि वेद प्रकाश सारस्वत कुछ दिन पहले ही सेक्टर ओमीक्रॉन में शिफ्ट हुए थे।

इस हादसे की खबर मिलने पर शुक्रवार को स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।