pakistan-shav-yatra

ग्रेटर नोएडा: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। हमले के विरोध में शुक्रवार को नोएडा/ ग्रेटर नोएडा के हिन्दू जागरण मंच, किसान एकता संघ, तुगलपुर व्यापार मंडल सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर प्रदर्शन कर पाकिस्तान व आतंकवादियों का पुतला फूंका। किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने परी चौक से अल्फा कमर्शियल बेल्ट तक पाकिस्तान की अर्थी निकाली। शहर के शिक्षण संस्थानों में भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। ज्ञात हो कि बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 42 जवान शहीद हो गए थे।pakistan-shav-yatra

हिन्दू जागरण मंच के प्रांत मंत्री सतेंद्र राघव ने कहा कि पाकिस्तान को सुधरने का बहुत मौका दिया जा चुका लेकिन अब और नहीं। केंद्र सरकार द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करके एक चेतावनी भी दी गई, इसके बावजूद पाकिस्तान पर कोई असर नहीं हुआ। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह ने इस कायरतापूर्ण हमले की सख्त निंदा की और साथ ही सरकार से मांग की है कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर बीना अरोड़ा, जेपी शर्मा, मनोज कुशवाहा, जय प्रकाश, अंकित मित्तल, संजीव शर्मा, विजय भाटी, चैनपाल प्रधान, राहुल नंबरदार आदि मौजूद रहे।

किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जतन सिंह भाटी और आलोक नागर के नेतृत्व में परी चौक पर प्रदर्शन किया। परी चौक से पाकिस्तान की अर्थी कमर्शियल बेल्ट से निकालकर वापस परी चौक पर अर्थी का दहन किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि 42 जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे। वहीं तुगलपुर व्यापार मंडल ने भी पुलवामा की घटना का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर अमित राज दुबे, अिनी दुबे, निर्भय ढींगरा, गिरधारी लाल, कुनाल यादव, विजय गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

जन उन्नति फाउंडेशन द्वारा “एक शाम शहीदों के नाम” श्रधांजलि सभा

जन उन्नति फाउंडेशन की तरफ से पुलगामा में शहीद जवानों के लिए “एक शाम शहीदों के नाम”श्रधांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें आस पास सेक्टरों और गांवों की भारी भीड़ वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंची। सभी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाब देने की मांग की।

pulwana-cadle-march

एवं नम्र आंखों से वीर जवानों के परिवारों के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर संरक्षक ठाकुर रामदेव सिंह रावल, अध्यक्ष पिंकी त्रिपाठी, नगेन्द्र रावल, अर्चना शर्मा, दीपक ठाकुर, ऋतु, विभा पांडे,  नीलम, सीमा, किरण आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था के सदस्यों ने शहीदों को दी श्रधांजलि

pulwana-cadle-marchसामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) के सदस्यों नें कश्मीर के पुलवामा में आतंकियो द्रारा सेना के काफिले पर किये गये आत्मघाती हमलें में शहीद हुए देश के जांबाज 44जांबाज सेनिकों की याद में स्कूली बच्चों के साथ दीप एव मोमबत्तीयां जलाकर श्रधांजलि अर्पित की। श्रधांजलि देते हुए संस्था के संस्थापक डाo राहुल वर्मा नें कहा की आतंकियो द्रारा सेनिकों के काफिले पर किये गये कायरतापूर्ण हमलें में शहीद हुए देश के वीर सेनिकों के बलिदान को संस्था नमन करती है साथ ही भारत सरकार से ये अपील करती है की आतंकियो को किसी भी सूरत में बक्सा नही जाना चाहिए। उन्होने आगे कहा की अब वक्त आ गया है जब पकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाये जिससे वो भविष्य में ऐसा दुस्साहस करने का विचार भी ना करें।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने परी चौक पर कैंडल मार्च निकाला

currption-free-india-rally

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर कैंडल मार्च निकाला , कैंडल मार्च के कार्यक्रम संगठन के जिलाध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में निकाला गया । इस दौरान मेजर युद्धवीर सिंह सिसोदिया,कर्नल महकार सिंह, आलोक नगर ,मा. दिनेश नागर,आशुतोष शर्मा, हरेंद्र कसाना ,राकेश नागर ,रोहित नागर ,अभिषेक टाइगर ,गौरव टाइगर , दीपक भाटी, आकांक्षा मौर्य,अशोक कमांडो , बाल किशनपुर, देवेंद्र , राहुल आदि लोग उपस्थित रहे।

RWA अल्फ़ा-2 के पदाधिकारियों ने पुलगामा में शहीद हुए जवानों की श्रधांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला

pulwana-cadle-march