ग्रेटर नोएडा : बीते वर्ष 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को शुक्रवार को जगह-जगह श्रद्धांजलि दी गई। इसीक्रम में शुक्रवार देर शाम उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत के साथ समिति के सदस्यों, एक्टिव सिटीजन टीम के हरेन्द्र भाटी तथा महिला शक्ति उत्थान मंडल की रूपा गुप्ता सहित कई अन्य लोगों ने सीएम मार्केट के पास अथॉरिटी गोलचक्कर पर पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के जांबाज सैनिकों की याद में “एक दिया शहीदों के नाम” के तहत दिए जलाकर शहीदों को भावभीनी श्रधांजलि दी। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने देशभक्ति के गीतों के साथ भारत माता की जय, वंदेमातरम् के नारे लगाये। इस मौके पर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने कहा कि पिछले वर्ष आज ही के दिन जब देश में युवा वर्ग वेलेंटाइन-डे मना रहा था। तब भारत माता के 40 अमर सपूतों को पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान गवानी पड़ी थी। देश के उन अमर सपूत जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है।
जेपीएस रावत के अलावा श्रधांजलि देने पहुंचे लोगों में हरेन्द्र भाटी, श्रीमती रूपा गुप्ता, जनेन्द्र रावत, आरसी शर्मा, डीएस नेगी, बच्ची राम रतूड़ी, तारा दत्त शर्मा, कृष्णा पन्त, जेपी रावत, एसएस नेगी, सुशील डबराल, प्रभाकर शाही, अजय जोशी, हेमचन्द्र भट्ट, संतोष शाह आदि सदस्य मौजूद रहे।