ग्रेटर नोएडा: बिसरख कोतवाली क्षेत्र के हल्दौनी गांव के पास मंगलवार देर शाम एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक में सवार दोनो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विक्की और राजा के रूप में हुई है। दोनों युवक नोएडा फेस-टू स्थित एक निजी कम्पनी में नौकरी करते थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के हल्दौनी गांव निवासी विक्की (22) और बुलंदशहर निवासी राजा (25) नोएडा फेस-टू स्थित एक निजी कम्पनी में सफाईकर्मी की नौकरी करते थे।
मंगलवार देर शाम करीब 7.30 बजे दोनों युवक बाइक पर सवार होकर डयूटी से लौटे रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हल्दौनी के पास एक बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बारे में पुलिस का कहना है कि युवकों की बाइक ट्रक में घुस गई थी, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक ने साइड से टक्कर मारी थी। पुलिस ने युवकों के परिजनों को घटना की सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ट्रक चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
धोखे में हुई थी गामा-2 मार्केट में ठेकेदार की हत्या, किसी और को मारने आए थे बदमाश