ग्रेटर नोएडा वेस्ट

 

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साहबेरी इलाके में कल रात दो ईमारतों के गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत शाहबेरी में मंगलवार रात लगभग 9 बजे के करीब एक 4 मंजिला बिल्डिंग, पास की एक 6 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग पर गिर गई, जिससे निर्माणाधीन बिल्डिंग भी ढह गई। सूचना के मुताबिक पुरानी बिल्डिंग में लगभग 18 परिवार रह रहे थे। जबकि निर्माणाधीन बिल्डिंग में भी कई मजदूर परिवार सहित रह रहे थे।

इस हादसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस एवं एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है। केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा सहित कई स्थानीय नेता एवं प्रशासन के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे गए हैं. अभी तक 3 शवों को निकाला जा चुका है।ग्रेटर नोएडा वेस्ट

अभी भी दोनों इमारतों में काफी लोगों के फंसे होने की आशंका है। अभी एक-एक लेयर को मलबे से हटाने का काम चल रहा है। इसके लिए खोजी कुत्तों की टीम की मदद ली जा रही है। घटनास्थल को खाली कराने के लिए बिल्डिंग के मलबे को दूसरी जगह डंप करने का भी काम चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ‘एक बिल्डिंग बेहद जर्जर हालत में थी, जबकि दूसरी बिल्डिंग निर्माणाधीन थी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दुर्घटना का असली कारण बिल्डरों द्वारा अवैध तरीके किया गया निर्माण है यहाँ के बिल्डर मानकों को ताक पर रखकर छोटे छोटे प्लोटों पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाये जा रहे हैं. जिसका नतीजा ए हादसा है।