स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन

ग्रेटर नोएडा: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले फाइनल राउंड में भाग लेने के लिए टीमों का चयन करने हेतु दो दिवसीय इंटरनल हैकाथॉन प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। इसका सेंटर एनआईईटी ग्रेटर नोएडा को बनाया गया है।

इंटरनल हैकाथॉन प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्थान के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट रमन बत्रा ने किया। रमन बत्रा ने बताया कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में भाग ले रहे युवा छात्रों को 559 समस्याओं के विवरण दिए गए हैं, जिनमें से 457 सॉफ्टवेयर पर और 102 हार्डवेयर पर आधारित हैं। ये समस्याएं भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, इसरो, डीआरडीओ और अन्य सरकारी विभागों द्वारा दी गई हैं।

एनआईईटी संस्थान में 28 टीमें सॉफ्टवेयर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा के लिए अपनी जगह बनाने के लिए कठिन संघर्ष कर रही हैं,जबकि हार्डवेयर प्रतियोगिता के लिए 10 टीमों ने नामांकन किया है। छात्रों ने 11 वृहद क्षेत्रों में से 31 समस्याओं के समाधान के लिए विषय चुने हैं।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के नियम के मुताबिक केवल 10 टीम ही एक संस्थान से चयनित की जा सकती हैं तथा 5 टीमों को प्रतीक्षा सूची में रखा जा सकता है। राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी एक समस्या के समाधान के लिए अधिकतम 125 टीमों को ही चुना जाएगा। हर टीम में 6 छात्र और 2 मेंटर हो सकते हैं। संस्थान स्तर पर चयनित टीमें स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की वेबसाइट पर 10 मार्च से प्रतिभाग के लिए आवेदन कर सकती हैं।

इस अवसर पर डॉ.विनोद काप्से, डॉ.बीसी शर्मा, डॉ.प्रवीण पचौरी, डॉ.रेखा कश्यप, प्रो. पंकज त्यागी, प्रो.कुमुद सक्सेना, प्रो. प्रियंका चंदानी आदि उपस्थित रहे।