ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरण व यूपीएसआईडीसी को मिलाकर केंद्रीयकृत सेवा में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के करीब दो दर्जन अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले किये गये हैं। जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से ही 14 कर्मचारी शामिल हैं। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण से भी एक जीएम सहित तीन कर्मचारियों के तबादले किये गये हैं। ज्यादातर कर्मचारियों को यूपीएसआईडीसी भेजा गया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक राकेश देव को लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण, उप महाप्रबंधक अशोक कुमार अरोडा को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, नवीन कुमार जैन को नोएडा प्राधिकरण, गौरव बंसल को नोएडा प्राधिकरण, सुधाकर यादव को लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण, अजब सिंह को यूपीएसआईडीसी, ब्रजेश कुमार कश्यप को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, योगेंद्र सिन्हा को यूपीएसआईडीसी, स्नेहलता को सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण, केएम चौधरी को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण, योगेंद्र भाटी को यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, भूदेव शर्मा को यूपीएसआईडीसी व लाल सिंह को यूपीएसआईडीसी भेजा गया है।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक (प्रभारी जीएम) देवेंद्र बालियान को यूपीएसआईडीसी, केके सिंह को यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण, संदीप चंद्रा को यूपीएसआईडीसी, निमिषा शर्मा को यूपीएसआईडीसी, अरविंद मोहन सिंह को यूपीएसआईडीसी भेजा गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से गोरखपुर प्राधिकरण भेजे गये आनंद मोहन सिंह को वापस यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण भेज दिया गया है।