ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण सभी तरह की सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए दो माह तक विशेष अभियान चलायेगा। जिसमें आवासीय सेक्टर 18, 20, 22 डी, औद्योगिक, संस्थागत, मिक्सड लैंड यूज व व्यवसायिक भूखण्डों की रजिस्ट्री करायी जाएगी। प्राधिकरण ने सभी सम्पत्तियों की रजिस्ट्री कराने की तिथि 31 दिसम्बर 2020 तक बढ़ा दी है। आवंटियों को रजिस्ट्री के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए प्राधिकरण ने कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर चार काउंटर बनाये हैं। यह काउंटर अगले सप्ताह से काम करना शुरू कर देंगे। रजिस्ट्री व लीज सम्पादन के लिए ओएसडी शैलेंद्र भाटिया को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि कोविड 19 महामारी के चलते रजिस्ट्री बहुत कम हो पायी हैं। वर्तमान में प्रतिमाह 1200 रजिस्ट्री हो रही हैं। अब प्राधिकरण का प्रयास है कि विशेष अभियान चलाकर प्रतिमाह तीन हजार रजिस्ट्री करायी जाए। इसके लिए सीआर सेल के बगल में खाली स्थान पर एक रजिस्ट्री काउंटर बनाया जाए। जिसमें चार काउंटर होंगे। संबंधित सेक्टरों से एक-एक प्रभारी नोएडा अधिकारी तैनात होगा। जो पूरे दिन काउंटर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रजिस्ट्री के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों को सात दिन में निस्तारित कर लीज की कार्रवाई प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाना होगा। शिथिलता बरतने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। काउंटरों के बाहर रजिस्ट्री के लिए आवश्यक प्रपत्रों की सूची/चैक लिस्ट चस्पा की जाएगी। लीज डीड के प्रपत्रों पर हस्ताक्षर करने के लिए कम से कम तीन कार्मिक अलग-अलग सेक्टरों के लिए नामित किये जाऐंगे जिससे एक ही व्यक्ति के ऊपर अनावश्यक कार्य का बोझ न पड़े। यही नहीं रजिस्ट्री कार्यालय से भी समन्वय बनाकर वहां से भी किसी अधिकारी को प्राधिकरण कार्यालय हेतु नामित कराया जाऐगा।