corona-cases-in-noida

ग्रेटर नोएडा :  कोरोना संक्रमण के लिए हॉटस्पॉट बन चुके उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जनपद में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को तीन नये मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 पहुंच गयी है। कोरोना मरीजों के शतक पूरा करने पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सोमवार को पहला मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 स्थित चेरी काउंटी सोसायटी का आया, जहाँ एक 34 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद पूरी सोसाइटी को सील कर दिया गया था। वहीं देर शाम आई आयी रिपोर्ट में नोएडा के सेक्टर-55 तथा सेक्टर-34 में भी दो महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। जिसके बाद प्रशासन और अधिक अलर्ट हो गया है। नये मरीजों को आइसोलेट कर नोएडा के सेक्टर-55, सेक्टर-34 व ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चेरी काउंटी सोसायटी को सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई. ने बताया कि सोमवार को आयी रिपोर्ट में जिले में कोरोना संक्रमित के कुल तीन मरीज मिले हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि तीनों मरीज महिलाएं हैं। संक्रमित मरीजों में 34 वर्षीय एक महिला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 स्थित चेरी काउंटी की रहने वाली है, जबकि दूसरी सेक्टर-55 की रहने वाली है। इस महिला की उम्र 61 साल है। वहीं तीसरी महिला सेक्टर-34 की रहने वाली है, जिसकी उम्र 52 साल है।

जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए 100 मरीजों में से अब तक 43 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से निपटने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले में 400 आइसोलेशन बेड तैयार किए गए हैं। इसके अलावा संदिग्ध मरीजों को क्वारंटाइन करने के लिए 2883 बेड की व्यवस्था की गयी है। अब तक 2309 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज शारदा अस्पताल, जिम्स, चाइल्ड पीजीआई नोएडा में चल रहा है। सील किए गए संबंधित क्षेत्रों में लोगों के प्रवेश, निकास एवं वाहनों का संचालन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। विशेष परिस्थिति में ही किसी को आने व जाने की छूट दी जाएगी। सील किए गए क्षेत्र में पूर्व में जारी किए गए सभी पास अमान्य होंगे। सोसायटी में सेनेटाइजेशन व स्क्रीनिंग का काम शुरु कर दिया गया है। सील किए गए क्षेत्र में रहने वाले लोग किसी अपरिहार्य स्थिति में चिकित्सा विभाग के कंट्रोल रूम नंबर-8076623612 व 6396776904 अथवा मुख्य चिकित्साधिकारी  सेक्टर-39 नोएडा को उनके मोबाइल नंबर-9838502459/टोल फ्री नंबर-18004192211 से संपर्क कर सकते हैं

यह भी पढ़ें:

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटी सोसाइटी में मिला कोरोना पॉजिटिव शख्स, पूरी सोसायटी 3 मई तक सील