ग्रेटर नोएडा: मंगलवार को कासना पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1 से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूट व चोरी के 22 लैपटॉप, एक स्कूटी व अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश ग्रेटर नोएडा सहित एनसीआर में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।
कासना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि मंगलवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि सेक्टर अल्फा-वन के गेट नंबर-दो की सर्विस लेन पर दो संदिग्ध युवक घूम रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों भागने लगे, इस पर पुलिस ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि दोनों शातिर किस्म के लुटेरें हैं, जिनके द्वारा ग्रेटर नोएडा, दिल्ली व एनसीआर के अन्य शहरों में कई घटनाएं की जा चुकी हैं। अभियुक्तों की पहचान अजयपाल निवासी सिहानी गेट गाजियाबाद व सचिन मूल निवासी बिजनौर व हाल निवासी दादरी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 22 लैपटॉप, एक स्कूटी व अवैध हथियार बरामद किया है। पूछताछ में पता चला है कि गिरफ्तार लुटेरे पीजी व किराये पर कमरा लेकर रहने वाले छात्रों को निशाना बनाते थे। पुलिस इस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।