societies fined for not managing garbage

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का उचित प्रबंध न करने वाले बल्क वेस्ट जेनरेटरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है । स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य निरीक्षक सतीश अधाना के नेतृत्व में विभाग की टीम ने बुधवार को बिल्डर्स एरिया स्थित सिल्वर ओक और जल शक्ति विहार सोसायटी में कूड़े के प्रबंधन का जायजा लिया गया।

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 रूल के अनुसार कूड़े को प्रोसेस नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम  ने दोनों सोसायटी पर 12700–12700 रुपए का जुर्माना लगाया। जुर्माने की रकम तीन कार्य दिवस में जमा करने के निर्देश दिए गए।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से कूड़े का उचित प्रबंधन करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ शहर  बनाने में सहयोग की अपील की है।