मंत्री

क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा जनसंपर्क अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों से होकर शनिवार को ग्रेटर नोएडा के बीटा-२ स्थित टाटा स्टील सोसाइटी पहुंचे। यहाँ पहुचने पर उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष श्री जे.पी.एस. रावत ने फूल मालाओं से मंत्री जी का स्वागत किया. उसके बाद मंत्री जी ने जनता दरबार लगाकर सेक्टर वासियों की समस्यायें सुनी. जे.पी.एस. रावत ने केन्द्रीय मंत्री को शहर की समस्याओं से अवगत करवाया। तथा हाल ही मे उत्तराखण्ड समिति द्वारा मेरठ-कोटद्वार राजमार्ग की मरम्मत हेतु सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय को दिए गए पत्र पर त्वरित कार्रवाई हेतु उनका एवं सरकार का धन्यवाद किया। और उम्मीद जताई कि भविष्य मे भी क्षेत्र वासियों की समस्याओं पर इसी त्वरित गति से कार्रवाई होगी।