ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 29वें स्थापना दिवस पर आगामी 24 जनवरी से सिटी पार्क में विंटर कार्निवल 2020 शुरू होने जा रहा है। 5 दिन तक चलने वाला विंटर कार्निवाल कार्यक्रम 28 जनवरी तक चलेगा। 25 जनवरी (शनिवार) को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ग्रेटर नोएडा की अगुआई में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक शहरभर में देवभूमि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति से सुसज्जित झांकी निकाली जाएगी तथा दोपहर बाद 3 बजे से उत्तराखंड के लोकगायक गोपाल मठपाल के निर्देशन में लोक गायक मुकेश कठैत, गायिका कुसुम गुसाईं, दीनदयाल छैलाबाबू, गौरव पन्त,प्रीति मठपाल, संगीतकार नरेन्द्र अजनवी व नृत्य ग्रुप बंटी शर्मा सहित रामगंगा सांस्कृतिक कला केंद्र के लोक कलाकारों द्वारा भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। उत्तराखंडी कार्यक्रम लेकर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों द्वारा भी जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं।