ग्रेटर नोएडा वेस्ट: उत्तराखंड जन विकास समिति (यूकेजेवीएस) द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आयोजित द्वितीय होली मिलन समारोह उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न अपार्टमेंट्स के उत्तराखंडी प्रवासियों ने भागीदारी निभाई और पूरे हर्षोल्लास के साथ रंगों के इस पर्व का आनंद लिया। यह दृश्य मानो उत्तराखंड के 13 जिलों से प्रवासी उत्तराखंडी एक साथ मिलकर अपनी संस्कृति, परंपराओं और आपसी सौहार्द को जीवंत कर रहे हों।
संगीत, संस्कृति और उल्लास का संगम
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजेंद्र चौहान और उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोकगायिका श्रीमती कल्पना चौहान ने अपनी उपस्थिति से समारोह को अविस्मरणीय बना दिया। उनके सुमधुर लोकगीतों की स्वर लहरियों में ऐसा समा बंधा कि हर कोई उत्तराखंडी संस्कृति की सुगंध में डूब गया।
रंगों की छटा और पहाड़ी स्वाद की मिठास
उत्तराखंडी परिवारों ने इस पर्व को ऑर्गेनिक रंगों, परंपरागत व्यंजनों और उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच मनाया। ठंडाई, गुझिया, पकोड़े, नमकपारे और घर में बने विशेष उत्तराखंडी प्रसाद के अनूठे संगम ने हर किसी को अपने पहाड़ की याद दिला दी।
संस्कृति, एकता और विरासत का उत्सव
यह आयोजन सिर्फ रंगों का पर्व नहीं, बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, आपसी भाईचारे और एकता का प्रतीक था। इस पर्व की मधुर स्मृतियाँ हम सभी के हृदय में सदैव अंकित रहेंगी और हमें अपनी परंपराओं को सहेजने की प्रेरणा देती रहेंगी।
संस्कृति का संरक्षण और उज्जवल भविष्य की ओर कदम
उत्तराखंड जन विकास समिति (यूकेजेवीएस) भविष्य में भी इसी समर्पण और उत्साह के साथ उत्तराखंडी संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार के लिए कार्यरत रहेगी।