Greater Noida sports complex

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को टहलने व जॉगिंग की सुविधाओं का शुभारंभ कर दिया गया। मैंबर्स को कोविड-19 के प्रोटोकाल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने फीता काटकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित सुविधाओं को मैम्बर्स के उपयोग हेतु खोले जाने का शुभारंभ करने के साथ ही मैम्बरशिप कार्ड्स भी वितरित किए गए। इसके बाद अधिकारियों ने फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया। सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मौजूद अन्य सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से जल्द से जल्द संचालित किया जाएगा। द्वितीय चरण में आगामी 1 नवंबर से बैटमिंटन, लॉन टेनिस, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, वालीबाल, टेबल टेनिस आदि सुविधाएं आरंभ कर दी जाएंगी। नई मेंबरशिप नये साल में 1 जनवरी 2021 से खोली जानी प्रस्तावित हैं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शुरू होने का इंतजार मेंबर्स पिछले काफी समय से कर रहे थे। कुछ देरी कोरोना महामारी के चलते भी हुई है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलने से मैंबर्स के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। इस अवसर पर एसीईओ दीप चंद्र, एसीईओ कृष्ण कुमार गुप्त, ओएसडी सचिन कुमार सिंह, शिव प्रताप शुक्ला, जीएम वित्त हौसिला प्रसाद वर्मा, पीके कौशिक, वैभव नागर, वैभव गुप्ता, सरदार मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, हरेंद्र भाटी, आलोक सिंह, चाचा हिंदुस्तानी, आशीष शर्मा, अनिल चौधरी, विनोद नागर व अन्य मैम्बर्स मौजूद रहे।