ग्रेटर नोएडा: शहर के जेपी इंटरनेशनल स्कूल में विंटर कार्निवल ‘जिंगल फैस्ट’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि स्कूल के प्रबंधक अरुण केडिया, निर्मल केडिया, उप प्रबंधक अमित सक्सेना, प्राचार्या रूबी चंदेल व प्राध्यापिका लक्ष्मी सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के जरिए पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी समझाया तथा प्लास्टिक के प्रयोग ना करने पर ज़ोर दिया गया। फैस्ट में दान की भावना का विकास करने के लिए रक्तदान शिविर का भी सफल आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मेले में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्कूल बैंड, लक्की ड्रा, फैशन शो ,बेबी शो, डिजनी परेड, गेमिंग जोन,मैजिक शो, आर्ट गैलरी तथा खान-पान के विभिन्न प्रकार के स्टॉल रहे। इस अवसर पर लोगों ने बच्चों की प्रतिभा को देखा और उनका हौसला बढ़ाया।