avj-heights-society

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के जीटा सेक्टर स्थित एवीजे हाइट्स सोसायटी में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एवीजे हाइट्स सोसायटी में रहने वाले युवक ने एक महिला की शनिवार को हत्या कर शव को रात भर अपने फ्लैट में छिपाकर रखा। रविवार सुबह शव को 18वीं मंजिल से फेंककर आरोपी युवक फरार हो गया। सुरक्षाकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सोसायटी में रहने वाले आरोपी के भाई से पूछताछ कर तलाश शुरु कर दी है। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक 2-3 दिन पहले ही महिला को लेकर आया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर जीटा स्थित एवीजे   हाइट्स सोसायटी के सुरक्षा कर्मियों ने रविवार सुबह सूचना दी कि एक युवक ने एक महिला को सोसायटी की 18वीं मंजिल से धक्का दे दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पुलिस ने 18वीं मंजिल पर पहुंचकर आरोपी युवक मुमताज खां के कमरे की पड़ताल की तो वहां पर खून के निशान दिखे। इससे पुष्टि हो गई कि आरोपी ने पहले महिला की हत्या की और फिर 18वीं मंजिल से फेंक दिया। पुलिस ने सोसायटी में रहने वाले आरोपी के भाई व भाभी से पूछताछ तो पता चला कि बिहार का रहने वाला आरोपी मुमताज खां 2-3 दिन पहले ही एक महिला को लेकर आया था। महिला तब से यहीं रही रही थी, लेकिन शनिवार शाम किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। खून के निशान कई घंटे पुराने दिख रहे थे। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि महिला की हत्या कर शव को 18वीं मंजिल से फेंकने की जानकारी मिली है। मुमताज खां नाम का युवक दो-तीन पहले ही महिला को लेकर आया था। आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।