corona-case-in-iaypee-hospital in noida

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 128 स्थित जेपी अस्पताल में इलाज कराने आई एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और अन्य स्टाफ को क्वारंटीन कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर की रहने वाली पैंक्रियाज कैंसर से पीड़ित एक महिला 7 अप्रैल को जेपी अस्पताल नोएडा में ऑपरेशन कराने आई थी। डॉक्टरों ने महिला को ऐडमिट करके उसका ऑपरेशन कर दिया है। ऑपरेशन के बाद महिला को सर्दी-जुकाम, खांसी के साथ सांस फूलने की शिकायत हुई। अस्पताल प्रशासन ने महिला की कोरोना टेस्ट कराया। जिसकी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। सूचना मिलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल का एक फ्लोर खाली करा लिया है। महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और ओटी स्टाफ को क्वारंटीन कर दिया है। सीएमओ डॉ. एपी चतुर्वेदी के मुताबिक, महिला को जेपी अस्पताल में ही आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही मरीज की सूचना न देने के चलते अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।