Mata Gurjari Pannadhyayt

ग्रेटर नोएडा : माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा द्वारा सोमवार को अखिल भारतीय गुर्जर परिषद परी चौक पर खीर के प्रसाद का वितरण किया गया। ट्रस्ट की संस्थापक मंजू नागर ने बताया आज पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है। इससे निपटने के लिए हमें सोशल डिस्टेंस का पालन करना चाहिए। सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा होती है बहुत लोग हरिद्वार से जल लाते हैं लेकिन कोरोना जैसी बीमारी के कारण अबकी बार सरकार द्वारा जल लाने पर रोक लगा दी थीं जिससे कि कोरोना जैसी बीमारी ज्यादा ना फैले हम सभी को घर में रहकर ही पूजा करनी चाहिए जिसका हम सभी ने पालन भी किया। ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि महिलाओं ने भी देश के लिए बलिदान दिया है जिसमें माता गुजरी पन्ना धाय का नाम भी मुख्य है, हमें उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर अपने क्षेत्र और देश के लिए अच्छा कार्य करना होगा। महिलाओं को जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। गरीब असहाय महिलाओं की मदद व ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों के लिए शिक्षा के लिए जागरूक करने पर भी ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर ममता भाटी, मंजू नागर, अंजू नागर, अजय नागर, रेखा गुर्जर, भारती चौधरी, अनु शर्मा, मनजीत सिंह,  हरेंद्र भाटी, राजकुमार गुर्जर, सुनील प्रधान, हितेंद्र नागर, गजेंद्र नागर,मुकेश पांडे, नवीन भाटी मनोज बंसल आदि सदस्य मौजूद रहे।