Workshop on cleanliness organized in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जागरुकता अभियान जारी है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से वीवो कंपनी में स्वच्छता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में साफ-सफाई व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी गई और मौजूद लोगों को प्रशिक्षण भी दिया गया।

कार्यशाला में कूड़े के पृथककरण (कूड़े के सेग्रिगेशन) पर अधिक जानकारी दी गई। प्राधिकरण टीम की तरफ से बताया गया कि गीले कूड़ा को हरे रंग के कूड़ेदान में डालें, ताकि उस गीले कूड़े से कंपोस्ट खाद बनाई जा सके। साथ ही सूखे कूड़े को स्टोर करने के बजाय कबाड़ी को बेच देने की सीख दी गई, वह कूड़ा री-साइकलिंग सेंटर पर पहुंच सके। इनर्ट कूड़े को काले रंग के कूड़ेदान में डालने की जानकारी दी गई। जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सलिल यादव के निर्देश पर आयोजित कार्यशाला में प्रबंधक वैभव नागर, सतीश अधाना, राजेश कुमार, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के विशेषज्ञ प्रशांत शर्मा, अरविंद कुमार शर्मा के अलावा वीवो कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।