ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के पी-3 स्थित ग्रैंडमा प्रीस्कूल एवं डे केयर में आज 29 सितम्बर को “वर्ल्ड हार्ट डे” के अवसर पर फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी मदर्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया एवं स्वादिष्ट व्यंजन बनाये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अथिति श्रीमती आरोही, अमित श्रीवास्तव (डीएसपी) द्वारा किया गया। दोनों अतिथियों ने प्रतियोगिता में जज की भूमिका भी निभायी।
वहीँ सरकार द्वारा चलाये जा रहे नो प्लास्टिक की मुहिम का सभी ने समर्थन करते हुए शपत ली कि सभी लोग हमारे वातावरण को प्रदूषित कर रहे प्लास्टिक का इस्तेमाल ख़त्म कर देंगे। इनर व्हील क्लब ऑफ़ नवीन ग्रेटर नॉएडा ने सभी प्रतिभागियों को कपड़े के बने किचन बैग भेंट किये, जोकि सब्जी खरीदने एवं अन्य खरीदारी में इस्तेमाल किये जा सकते हैं। ग्रैंड माँ स्कूल का उद्देश्य सदैव बच्चों को एक प्रेरणाश्रोत छवि देना है। जिससे वे अपना जीवन सफल बना सकें। प्राचार्य अनीता सिंगला ने सभी प्रतिभागियों एवं मैडम आरोही का धन्यवाद किया तथा बच्चों को हैल्दी फ़ूड खाने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें: