Yamuna Authority allotted five industrial plots through video conferencing

ग्रेटर नोएडा : कोरोना महामारी से निपटने के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण विकास कार्यों को गति देने में भी जुटा है। प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक व इंस्टीट्यूशनल सहित अन्य श्रेणी के भूखंडों को आवंटित करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि विकास को गति मिल सके। मंगलवार को प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवेदकों से प्रस्तुतीकरण एवं साक्षात्कार किए गए। प्राधिकरण की अपैरल पार्क योजना के अंतर्गत पांच भूखंड आवंटित किए गए। सीईओ डॉ. अरूणवीर सिंह ने बताया कि अपैरल पार्क योजना सेक्टर-29 के अंतर्गत पूर्व में पंजीकृत 64 आवेदन पत्रों में से द्वितीय चरण में पांच आवेदकों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्तुतीकरण एवं साक्षात्कार किया गया। नियम एवं शर्तों पर खरा उतरने पर मैसर्स ठुकराल फैशन वेयर, मैसर्स मीनू क्रिएशन, मैसर्स जेडइयूएस फैशन, मैसर्स मॉसंटाइन अपैरलस प्राइवेट लिमिटेड व मैसर्स रैनवो फैबरट को कुल 7.04 एकड़ भूमि आवंटित की गई। सीईओ ने बताया कि इससे क्षेत्र में कुल 102.34 करोड़ रूपये का निवेश होगा तथा 13,827 नये रोजगार पैदा होंगे। साक्षात्कार के दौरान एसीईओ रविंद्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, महाप्रबंधक वित्त एपी सिंह, महाप्रबंधक नियोजन श्रीमती मीना भार्गव, महाप्रबंधक परियोजना/उद्योग केके सिंह, विशेष कार्याधिकारी नवनीत गोयल आदि अधिकारी मौजूद रहे।