ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना आरआरपीएस 03 का ड्रा शुक्रवार को सेक्टर पी-3 स्थित कम्युनिटी सेंटर में संपन्न हुआ। ड्रा की पादर्शिता के लिए वीडियोग्रॉफी व फोटोग्रॉफी कराई गई। साथ ही तीन रिटार्यड अधिकारियों द्वारा पव्रेक्षण भी किया गया। योजना में सफल आवंटियों के चेहरे खिल उठे। सफल आवंटियों को उनके आवंटन पत्र अगले सप्ताह भेज दिए जाएंगे। प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना क्षेत्र में 60, 90,120, 162 व 300 वर्गमीटर के आवासीय भूखंडों की योजना लाई गई थी,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रुचि दिखाई थी। आवासीय योजना का लॉटरी ड्रा शुक्रवार को निर्धारित समय पर संपन्न कराया गया। इसके लिए ओएसडी शैलेंद्र भाटिया की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी। ड्रा प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती गई। सीईओ ने बताया कि 60 वर्गमीटर में भूखंडों की संख्या 40 थी। वहीं 90 वर्गमीटर में भूखंडों की संख्या 78, 120 वर्गमीटर में 265, 162 वर्गमीटर में भूखंडों की संख्या 162 व 300 वर्गमीटर में भूखंडों की संख्या सबसे ज्यादा 507 थी। ड्रा की पूरी प्रक्रिया आवेदकों के समक्ष हुई। ड्रा का पव्रेक्षण रिटार्यड जिला न्यायाधीश नारायण सिंह, रिटार्यड आईएएस सुधीर कुमार व रिटार्यड आईएएस टीएन सिंह द्वारा किया गया। सीईओ ने बताया कि सफल आवंटियों को आवंटन पत्र अगले सप्ताह भेज दिए जाएंगे। आवंटन पत्र के दिनांक से 60 दिनों में धनराशि जमा करनी होगी।