yamuna-authority-plots

ग्रेटर नोएडा : यमुना प्राधिकरण की औद्योगिक भूखंड आवंटन की योजना YEA/IND4000(2021)-07 का ड्रा 25 जून को शहर के सेक्टर पी-3 स्थित सामुदायिक केंद्र में संपन्न होगा। प्राधिकरण ने इससे जुड़ी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पूर्व में लाई गई औद्योगिक भूखंड आवंटन की योजना YEA/IND4000(2021)-07 का ड्रा 25 जून को होगा। ड्रा प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए कुल आवेदकों में से 10 प्रतिशत आवेदकों को ही ड्रा में शामिल होने की अनुमति है। जिसकी सूची प्राधिकरण की वेबसाइट पर प्रकाशित की जा चुकी है। इसके अलावा, अन्य आवेदक फेसबुक समेत अन्य माध्यम से ड्रॉ प्रक्रिया का प्रसारण देख सकेंगे।

गौरतलब है कि यमुना प्राधिकरण ने फरवरी में औद्योगिक भूखंड योजना निकाली थी। इस योजना में कुल 367 भूखंड शामिल हैं। जिनके लिए प्राधिकरण को 4450 आवेदन मिले हैं। इस योजना का ड्रॉ पंद्रह अप्रैल को प्रस्तावित था परन्तु कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। अब प्राधिकरण 25 जून को ड्रॉ प्रक्रिया संपन्न कराने जा रहा है। इसमें सीमित संख्या में आवेदकों को उपस्थित रहने का मौका मिलेगा।