Yamuna Authority Flats Scheme 287 applicants got flats in the draw

YEIDA FLATSE SCHEM 2023: यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की 2 अगस्त को लांच हुई में बिल्टअप हाउसिंग स्कीम (BHS-09/2023) का आज मैन्युअल ड्रा निकाला गया। जिसमें पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत कुल 287 आवेदकों को फ्लैट नम्बर व ब्लॉक आवंटित किये गये। यह फ्लैट सेक्टर 22 डी में 99.86 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में हैं। स्कीम में कुल 462 बहुमंजिला फ्लैट शामिल थे।  ड्रा के दौरान वीडियोव फोटोग्राफी भी करायी गयी। सफल आवेदकों की सूची चस्पाकर दी गयी है।

सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर 22 डी में निर्मित बहुमंजिला भवनों की स्कीम ओपन की गयी थी। जिसमें पहले आओ पहले पाओ के तहत आवंटन होना था। योजना में 31 अगस्त तक कुल 308 आवेदन मिले। जिसमें से ड्रा से पूर्व 21 आवेदकों ने रिफंड मांग लिया। इस तरह कुल 287 आवेदकों को ड्रा में शामिल किया गया। ड्रा की कमेटी में एसीईओ कपिल सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, ओएसडी मेहराम सिंह, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह, जीएम वित्त विशम्बर बाबू शामिल थे।