ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा कोविड रिलीफ के तहत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर जेवर को फिलिप्स कंपनी के 50 आक्सीजन कंसेंट्रेटर प्रदान किये गये। यह ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह के प्रयासों से स्विस ह्यूममैनिटेरेयन एड के तहत स्विस इंडियन चेम्बर ऑफ कॉमर्स स्विटजरलैंड तथा ज्यूरिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी द्वारा दिये गये सहयोग से प्राधिकरण को प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा प्रिया गोल्ड कंपनी/सूर्या फूड एंड एग्रो लिमिटेड के निदेशक शेखर अग्रवाल ने कम्युनिटी हेल्थ सेंटर जेवर को 25 मेडिकल फाऊलर बेड, गददे, तकिये, बेड सीट ऊपलब्ध कराये हैं।
इस मौके पर जेवर क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह ने प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना की। ऊल्लेखनीय है कि कम्युनिटी हेल्थ सेंटर जेवर में 100 बेड के कोविड अस्पताल की स्थापना विधायक के प्रयासों से की जा रही है। सेंटर में पंखे, लाइट, विद्युत ऊपकरण आदि कार्य प्राधिकरण ने पूरे कराये हैं। इस मौके पर सीईओ डा. अरुणवीर सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह, एसीईओ रविंद्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, डा. पवन, जीएम केके सिंह, विशेष कार्याधिकारी महराम सिंह, स्टाफ ऑफिसर नन्द किशोर सुन्दरियाल समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।