Yamuna-authority-plot-scheme

ग्रेटर नोएडा:यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना का ड्रा बृहस्पतिवार को सम्पन्न कराया गया। ड्रा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ओएसडी शैलेंद्र भाटिया की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी। ड्रा में एक मुश्त भुगतान करने वालों को ही शामिल किया गया। सफल आवेदकों के चेहरे खिल उठे। सफल आवेदकों को 60 दिन के अंदर प्लॉट की शेष धनराशि जमा करानी होगी।Yamuna-authority-scheme-draw

बतादें कि यमुना विकास प्राधिकरण ने बीते 12 अक्टूबर को 1977 आवासीय प्लॉटों की स्कीम निकाली थी। स्कीम में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर थी। इसमें 60, 90, 120, 162, 200 और 300 वर्गमीटर के प्लॉट हैं। जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट के नजदीक सेक्टर-17, 18, 20 और 22डी में स्कीम में होने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था। योजना में प्राधिकरण को कुल 7670 आवेदन मिले। तीन सौ मीटर को छोड़कर सभी श्रेणी के प्लॉट को एक मुश्त भुगतान करने वालों को ड्रा में शामिल किया गया।

बृहस्पतिवार को हुए ड्रा में 4068 लोगों को शामिल किया गया। तीन सौ वर्ग मीटर की श्रेणी में प्लॉट की संख्या के सापेक्ष में भुगतान के पहले विकल्प में कम आवेदन आने से दूसरे विकल्प वालों को भी ड्रा में शामिल किया गया। प्राधिकरण सीईओ डॉ.अरूणवीर सिंह ने बताया कि ड्रा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ओएसडी शैलेंद्र भाटिया की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी। कमेटी में ओएसडी एके तिवारी, जीएम प्लॉनिंग, जीएम प्रोजेक्ट आदि को शामिल किया। सीईओ ने बताया कि ड्रा में सफल आवेदकों की सूची यमुना प्राधिकरण की वेबसाइडट पर लोड करने के साथ ही नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक साल में प्लॉट का पजेशन दे दिया जाएगा। सफल आवेदकों को ड्रा के 60 दिन के अंदर प्लॉट की शेष धनराशि जमा करानी होगी।

यह भी पढ़ें:

यमुना अथॉरिटी नवरात्र पर लॉन्च करेगी आवासीय भूखण्डों की स्कीम, जाने कैसे करें आवेदन