Yamuna-Authority-Plots-Scheme 2022

Yamuna Authority Residential Plot Scheme 2022 : गौतमुद्धनगर में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखण्डों की स्कीम आज यानी 14 अक्टूबर को रात 12 बजे बंद हो जाएगी। इस योजना में अब तक रिकार्ड एक लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण किया है।  हालांकि YEIDA की इस योजना में आवेदन का सही आंकड़ा सोमवार तक मिलेगा। यमुना प्राधिकरण की योजना को पहली बार इतनी सफलता मिली है। आवेदन पत्रों की बिक्री से ही प्राधिकरण को पांच करोड़ से अधिक का फायदा हुआ है।

इस स्कीम में 60 वर्गमीटर से लेकर 2000 वर्गमीटर तक  के कुल 477 भूखंड हैं। ऊसमें भी किसानों व क्रियाशील औद्योगिक इकाईयों के लिए आरक्षण है। सबसे ज्यादा आवेदन 120 वर्ग मीटर आकार के भूखण्डों में मिले हैं। ड्रा पूरी तरह से मैन्युअल पर्ची के माध्यम से होगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण ने गत सात सितम्बर को स्कीम ओपन की थी। अंतिम तिथि सात अक्टूबर थी लेकिन दशहरा के अवकाश के चलते अंतिम तिथि 14 अक्टूबर कर दी गयी थी। स्कीम में 60 वर्ग मीटर के 16, 90 के 19, 120 के 262, 162 के 40, 200 के 67, 300 के 56, 500 के 05, 1000 के 08 तथा दो हजार वर्ग मीटर के मात्र चार भूखंड हैं। कुल भूखंडों की संख्या 477 है। जिसमें से 107 भूखंड आरक्षित हैं।

सीईओ ने बताया कि आज 14 अक्टूबर को रात 12 बजे स्कीम बंद हो जाएगी। अभी तक 60 वर्गमीटर के 3154, 90 के 7766, 120 वर्गमीटर के 44343, 160 के 4032, 200 के 11057, 500 के 757, एक हजार के 800 व दो हजार वर्ग मीटर के 182 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्राधिकरण की अभी तक आवासीय भूखण्डों की स्कीम में सबसे ज्यादा आवेदन मिले हैं।

https://rrps.disgenweb.in/