Yamuna Authority residential plots scheme

Yamuna Authority Residential Plot Scheme 2022 : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने दुकानों और क्योस्क योजना के बाद अब आवासीय भूखंडों की योजना शुरू की  है। यमुना प्राधिकरण ने आज यानी बुधवार 7 सितम्बर को आवासीय भू-खण्डों की इस योजना को लांच किया है। इस योजना के लिए आवेदन आज से ही शुरू हो गए हैं। इस योजना में 60 वर्ग मीटर से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक के 477 भूखंड शामिल हैं। इस योजना में 7 सितम्बर से लेकर 7 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है। 60 वर्गमीटर प्लाट की कीमत लगभग 10 से 11 लाख के बीच होगी।

योजना में आवंटन ड्रा के जरिए किया जाएगा। ये भूखंड सेक्टर 16, सेक्टर 17 ए, सेक्टर 18, सेक्टर 20 और सेक्टर 22 डी में हैं। इस योजना का ड्रा 15 नवंबर को निकाला जाएगा। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। आप ऑनलाइन आवेदन के लिए यमुना प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट http://yamunaexpresswayauthority.com/  पर जाकर पैसा जमा कर सकते हैं। आवेदन करते समय भूखंड की कुल कीमत का 10 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। इस योजना में एकमुश्त भुगतान करने वालों को भूखंड आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी।

पिछले दो साल में यमुना प्राधिकरण की तरफ से रेजिडेंशल प्लॉट की यह सबसे बड़ी स्कीम है। इस स्कीम की घोषणा करते हुए यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि इस आवासीय स्कीम में कुल 497 प्लॉट हैं। ये प्लॉट सेक्टर 16, 17, 18, 20 व 22 डी में मौजूद हैं। इस आवासीय भूखंड स्कीम में 60 वर्गमीटर के 16, 90 वर्गमीटर के 19, 120 वर्गमीटर के 262, 162 वर्गमीटर के 40, 200 वर्गमीटर के 67, 300 वर्गमीटर के 56, 500 वर्गमीटर के 5, 1000 वर्गमीटर के 8 व 2000 वर्ग मीटर के 4 प्लॉट मौजूद हैं। इन आवासीय स्कीम का रजिस्ट्रेशन यूपी रेरा में करा दिया गया है। आज से ही इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। अधिक जानकारी के लिए तथा ऑनलाइन आवेदन के लिए यमुना प्राधिकरण की अधिकारिक वेबसाइट http://yamunaexpresswayauthority.com/ पर जायें।

कीमत भुगतान के लिए होंगे तीन विकल्प

उन्होंने बताया कि आवेदन की तिथि समाप्त होते ही ड्रा निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यमुना अथॉरिटी 15 नवंबर को ड्रा के जरिए प्लॉटों का आवंटन करेगी। लोगों को प्लॉट के भुगतान के लिए तीन ऑप्शन दिए जाएंगे। एकमुश्त भुगतान करने वालों को प्राथमिकता मिलेगी। दूसरे ऑप्शन के तहत 50 प्रतिशत कीमत एकमुश्त और शेष किस्तों में भुगतान कर सकेंगे। तीसरा विकल्प 30 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान के साथ 70 प्रतिशत राशि का किस्तों में भुगतान है।

स्कीम के लिए ऐसे करें आवेदन

YEIDA की प्लाट योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
  • यहां पर मांगी गई जानकारी भरें।
  • इसके बाद फिर लॉगिन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपको अप्लीकेशन फार्म दिख जाएगा।
  • इस फार्म पर सारी जानकारी भरने के बाद सेव करें और नेक्ट टैब पर क्लिक करें।
  • यह प्रक्रिया पूरी करने पर आपका अप्लीकेशन सुरक्षित हो जाएगा।

residential plots scheme yamuna authority

यह भी पढ़ें:

12 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा आएंगे पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी, सुरक्षा का खाका तैयार, अधिकारियों ने लिया जायजा