Yamuna Authority Residential Plot Scheme 2022 : यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखण्डों की स्कीम RPSO6/2022 के आवेदकों की सूची 21 नवम्बर को प्राधिकरण की वेबसाइट पर लोड कर दी जाएगी। आवेदक अपने आवेदन फार्म को चेक कर सकता है। स्कीम में कुल 477 भूखंड है। जिनके एवज में प्राधिकरण को 66 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। सबसे ज्यादा आवेदन 120 वर्ग मीटर के भूखंड के लिए आये हैं। आवासीय भूखण्डों की स्कीम RPSO6/2022 ड्रा 16 दिसम्बर को होगा।
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की एसीईओ मोनिका रानी ने बताया कि प्राधिकरण ने आवासीय भूखण्डों की स्कीम सात सितम्बर को ओपन की थी। बाद में तिथि बढ़ाकर 14 अक्टूबर कर दी गयी थी। अब स्कीम का ड्रा 16 दिसम्बर को होगा। उन्होंने बताया कि स्कीम में विभिन्न साइज के कुल 477 भूखंड हैं। जिसमें पेमेंट प्लॉन वन के तहत 60 मीटर के भूखंड के लिए 2774, 90 मीटर के लिए 20527, 120 मीटर के लिए 34977, 162 के लिए 3642, 200 मीटर के लिए 9824, 300 मीटर के लिए 10730, 500 वर्ग मीटर के लिए 671, 1000 वर्ग मीटर के लिए 800 व 2000 वर्ग मीटर के लिए कुल 151 आवेदन मिले हैं। पेमेंट प्लॉन वन में आवेदन करने वालों की ही ड्रा में शामिल किया जाएगा। हालांकि पेमेंट प्लॉन दो व तीन में भी कुछ लोगों ने आवेदन किया है।
उन्होंने बताया कि आईसीआईसी बैंक से आवेदन पत्रों की सूची मिल चुकी है। प्राधिकरण 21 नवम्बर को आवेदकों की सूची अपलोड कर देगा। आवेदकों को आवेदन फार्म में कुछ ही संशोधन की अनुमति होगी।