ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान लेने वालों का सर्वे कराया है। जिसमें 6 हजार से अधिक लोगों ने मकान लेने की इच्छा जाहिर की है। अब प्राधिकरण स्कीम लाकर फ्लैट तैयार करायेगा। पीपीपी मॉडल पर बनने वाली इस योजना से लोगों को आवास मिल सकेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने कार्य शुरू कर दिया है। प्राधिकरण ने एक एजेंसी से सर्वे कराया था। जिससे पता चला है कि करीब 6 हजार से अधिक लोग मकान लेने के इच्छुक हैं। प्राधिकरण अब पीपीपी मॉडल पर बिल्डरों को जमीन आवंटित करेगा। योजना में एफएआर बढाकर प्रधानमंत्री आवास बनवायेगा। सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि प्रारंम्भिक सर्वे में छह हजार से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान लेने की बात कही है। योजना लांच करने से पहले फिर एक सर्वे कराया जाएगा। ताकि उसी अनुपात में मकान बनाये जाएं।