Yamuna Expressway Authority Video conferencing

ग्रेटर नोएडा : प्रदेश में उद्योगों को बढावा देने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से औद्योगिक भूखण्डों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने आज दो औद्योगिक भूखण्ड भी आवंटित कर दिये। प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने चार औद्योगिक भूखण्डों के आवेदकों का साक्षात्कार वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लिया। साक्षात्कार के दौरान समिति के अन्य सदस्य एसीईओ शैलेंद्र भाटिया, जीएम परियोजना केके सिंह, जीएम वित्त विशम्भर बाबू, जीएम नियोजन मीना भार्गव, सलाहकार आरके सिंह व आलोक नाथ मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि आवेदकों ने पूर्व में उत्तर प्रदेश शासन की वेबसाइट निवेश मित्र के माध्यम से यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक भूखण्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आज वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान सफल दो आवेदकों मैसर्स ओसन कारपेट एंड फर्निसिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा इंटीग्रेटेड बैटरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को प्राधिकरण के सेक्टर 33 में औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन किया गया। आवंटी यूपी निवेश मित्र की वेबसाइट से आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सीईओ ने बताया कि ओसन कारपेट एंड फर्निसिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 11.36 करोड़ रुपये निवेश कर 271 लोगों को रोजगार देगी। इसी तरह इंटीग्रेटेड बैटरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड  की परियोजना की कुल लागत 16.10 करोड़ रुपये है। यह कंपनी 198 लोगों को रोजगार देगी। उल्लेखनीय है कि वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पहली बार औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन किया गया है।