car accident yamuna expressway

ग्रेटर नोएडा: शासन प्रशासन के तमाम कोशिशों के बावजूद भी यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे नहीं रुक रहे हैं। आये दिन यमुना एक्सप्रेसवे पर किसी न किसी बड़ी दुर्घटना की दुखद खबर आती रहती है। शुक्रवार शाम को भी यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट से करीब 4 किमी दूरी पर भीषण हादसा हुआ। जेवर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदती दूसरी ओर जा पहुंची और बस से टकरा गई,जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एमिटी यूनिवर्सिटी की एक छात्रा व एक छात्र की मौत हो गई, जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक छात्रा भी शामिल है। घायलों को  निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक आगरा घूमने गए  एमिटी यूनिवर्सिटी के 5 छात्र-छात्राएं शुक्रवार शाम को आई-20 कार से वापस नोएडा/दिल्ली आ रहे थे। शाम करीब 6 बजे जीरो प्वाइंट से चार किमी पहले गौतमबुद्ध यूनिवसिटी के समीप उनकी तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट कर सड़क की दूसरी ओर जा पहुंची और यूपी रोडवेज की बस से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों द्वारा सूचना पाकर पुलिस और एक्सप्रेसवे के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। कार में फंसे छात्र- छात्राओं को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक छात्रा व एक छात्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा की पहचान शिवानी यादव निवासी गाजियाबाद और छात्र की पहचान ओवेश चौधरी पुत्र आरिफ चौधरी निवासी गरिमा गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद के रूप में हुई है। वहीं घायलों में छात्रा अदिति सक्सेना निवासी कंचनजंगा सोसायटी सेक्टर- 53 नोएडा, छात्र साई शर्मा निवासी वृंदावन गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद और शौर्य गुप्ता, निवासी लक्ष्मीनगर दिल्ली शामिल हैं। हादसे की जानकारी होने पर छात्र-छात्राओं के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि कार को कटर से काटकर छात्र- छात्राओं को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि ओवर स्पीड के चलते यह हादसा हुआ है।