देश के विकास की भागीदारी में चिकित्सकों का महत्वपूर्ण योगदान
ग्रेटर नोएडा : एम्स नई दिल्ली की चीफ सीडीईआर डॉ. रितु दुग्गल ने कहा कि दंत चिकित्सा में स्नातक एवं परास्नातक की उपाधि हासिल करने वाले छात्र- छात्राओं की राष्ट्र और समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ गई है। कठिन परिश्रम और मेहनत से मिले ज्ञान का उपयोग मानवीय मूल्यों की रक्षा और समाज के लिए होना चाहिए। डॉ. रितु दुग्गल बृहस्पतिवार को शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस डेंटल कालेज में आयोजित दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। दीक्षांत समारोह में एमडीएस के 30 और बीडीएस के 100 छात्रों ने डिग्री हासिल की। डिग्री पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।
डॉ. रितु दुग्गल ने उपाधि धारक छात्र- छात्राओं से कहा कि यह उनके जीवन की एक नई शुरूआत है तथा उनके आने वाले समय में उन्हें अब तक के अर्जित किए हुए ज्ञान को लोगों की देखभाल के लिए उपयोग में लाना है। वहीं मैक्स अस्पताल के डायरेक्टर व हैड इंडस्टीट्यूट ऑफ रिसपीरेटरी और क्रिटिकल केयर डॉ. विवेक नांगिया ने कहा कि चिकित्सक की जरूरत समाज के हर प्रकार के लोगों को हर समय पड़ती है। चिकित्सक को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास दिलाते हुए कहा कि देश के विकास की भागीदारी में चिकित्सकों का महत्वपूर्ण योगदान है। युवा चिकित्सकों को अपना आर्शीवाद प्रदान करते हुए डॉ. विवेक नांगिया ने कहा कि चिकित्सकों को चाहिए कि वे समाज के हर जरूरतमंद लोगों का सेवाभाव से इलाज करें। संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. सचित आनंद अरोड़ा ने कहा कि चिकित्सीय शिक्षा का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि समर्पित भाव से मरीजों की सेवा करना चाहिए। इस अवसर पर आईटीएस एजुकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. आरपी चड्ढा, सचिव सोहिल चड्ढा, बीके अरोड़ा, सुरेंद्र सूद सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।