ग्रेटर नोएडा: रविवार रात को कासना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत परी चौक से कैब में लिफ्ट लेना एक युवक को भारी पड़ गया। बदमाशों ने उसे बंधक बनाकर नगदी और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने और कम रूपये मिलने पर पिटाई कर दी। पीड़ित ग्रेटर नोएडा के साइट-4 स्थित ग्रैंड वेनिस मॉल के एक स्टोर में नौकरी करता है। बदमाशों ने पीड़ित को करीब एक घंटे तक घुमाया और देर रात एक्सप्रेसवे पर फेंक कर फरार हो गए। कम रूपये मिलने पर बदमाशों ने कहा कि आगे से जेब में ज्यादा रूपये रखना। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से कासगंज निवासी अजय ग्रेटर नोएडा के साइट-4 स्थित ग्रैंड वेनिस मॉल स्थित एक स्टोर में नौकरी करता है। वह नोएडा सेक्टर-163 के समीप मोहियापुर गांव में किराये पर कमरा लेकर रहता है। रोज की तरह रविवार रात करीब 9.30 बजे ड्यूटी समाप्त कर घर जाने के लिए मॉल से निकला। परी चौक पर खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी एक कैब आकर रुकी, जिसमें तीन लोग पहले से सवार थे। चालक नोएडा जाने की आवाज लगाने लगा। इस पर अजय ने लिफ्ट ले ली। कुछ दूर चलने के बाद बदमाशों ने कार को सर्विस रोड पर ले लिया और युवक को बंधक बनाकर लूटपाट शुरु कर दी।
पीड़ित अजय के विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी। शोर मचाने पर मारने की धमकी देकर एक घंटे तक इधर- उधर घुमाते रहे। बदमाशों ने एटीएम कार्ड मांगा, लेकिन उसके पास एटीएम कार्ड नहीं था। पीड़ित के पास कम रूपये मिलने पर बदमाशों ने उससे कहा कि अगली बार से ज्यादा रूपये जेब में रखना। पीड़ित को नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-150 के समीप फेंक कर बदमाश फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।