acute-encephalitis-syndrome

नई दिल्ली : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले और आसपास के इलाकों में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) बीमारी यानी चमकी बुखार महामारी का रूप ले चुका है. इस बीमारी से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। अबतक इस बीमारी से 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर राज्य सरकार कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात को लेकर लगाया जा सकता है कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इस आपदा को लेकर हो रही हाई लेवल मीटिंग के दौरान पूछ रहे हैं कि स्कोर क्या हुआ, कितने विकेट गिरे. दरसल बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हुई 100 से ज्यादा बच्चों की मौतों के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने रविवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया था। जहाँ उन्होंने स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय और डॉक्टरों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग भी की। इसीबीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इस बीमारी को लेकर मंत्रियों और डॉक्टरों के बीच चल रही मीटिंग के दौरान भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बारे में पूछ रहे हैं। कि कितना विकेट हुआ, वहीँ पीछे से आवाज आ रही है चार विकेट।


इस बीच मुजफ्फरपुर में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों पर आरोप है कि उन्‍होंने जनता के बीच अक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानी चमकी बुखार को लेकर जागरूकता नहीं फैलाई।

यह भी पढ़ें:

डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा को लेकर IMA द्वारा देशव्यापी हड़ताल का व्यापक असर: ग्रेनो के प्राइवेट अस्पतालों के डोक्टरों ने भी की ओपीडी बंद