patanjali launches ayurvedic medicine for Covid-19

Patanjali Corona medicine Divya Coronil Tablet : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को एक अच्छी खबर आई है। योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने कोरोना वायरस का सफाया करने के लिए दवा बनाई है। पतंजलि संस्‍थान की ओर से मंगलवार को हरिद्वार में पतंजलि के सीईओ बालकृष्‍ण तथा योगगुरु बाबा रामदेव ने ‘दिव्‍य कोरोनिल टैबलेट’ (Divya Coronil Tablet) को लॉन्‍च किया गया। उन्होंने कोरोनिल टेबलेट से 7 दिन में कोरोना के मरीजों के ठीक होने का दावा किया. रामदेव ने कहा कि कोरोना की दवा पर दो बार ट्रायल हुआ है। रामदेव ने कहा कि ‘हमारी दवाई का 100% रिकवरी रेट है और डेथ रेट जीरो है। भले ही लोग अभी हमसे इस दावे पर प्रश्न करें, हमारे पास हर सवाल का जवाब है। हमने सभी वैज्ञानिक नियमों का पालन किया है।

पतंजलि के सीईओ बालकृष्‍ण का दावा है कि आयुर्वेदिक दवा Coronil से कोरोना के मरीज 5 से 14 दिन के भीतर ठीक किए जा सकते हैं। हरिद्वार की दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड साथ मिलकर करेंगे उत्पादन। उन्होंने कहा कि यह दवा पतंजलि रिसर्च इंस्‍टीट्यूट और नैशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, जयपुर ने मिलकर बनाई है। कंपनी का दावा है कि ‘कोरोनिल’ का क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल अंतिम दोर में है। फिलहाल इसका प्रॉडक्‍शन हरिद्वार की दिव्‍य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कर रहे हैं।

बालकृष्‍ण के मुताबिक, कोविड-19 आउटब्रेक शुरू होते ही साइंटिस्‍ट्स की एक टीम इसी काम में लग गई थी। पहले स्टिमुलेशन से उन कम्‍पाउंड्स को पहचाना गया तो वायरस से लड़ते और शरीर में उसका प्रसार रोकते हैं। पतंजलि सीईओ के अनुसार, सैकड़ों पॉजिटिव मरीजों पर इस दवा की क्लिनिकल केस स्‍टडी हुई जिसमें 100 प्रतिशत नतीजे मिले। उनका दावा है कि कोरोनिल कोविड-19 मरीजों को 5 से 14 दिन में ठीक कर सकती है।

इन जड़ी-बूटियों को मिलाकर बनी है कोरोनिल

पतंजलि सीईओ के अनुसार, कोरोनिल में गिलोय, अश्‍वगंधा, तुलसी, श्‍वसारि रस और अणु तेल का मिश्रण है। उनके मुताबिक, यह दवा दिन में दो बार-सुबह और शाम को ली जा सकती है। पतंजलि के अनुसार, अश्‍वगंधा से कोविड-19 के रिसेप्‍टर-बाइंडिंग डोमेन (RBD) को शरीर के ऐंजियोटेंसिन-कन्‍वर्टिंग एंजाइम (ACE) से नहीं मिलने देता। यानी कोरोना इंसानी शरीर की स्‍वस्‍थ्‍य कोशिकाओं में घुस नहीं पाता। वहीं गिलोग कोरोना संक्रमण को रोकता है। तुलसी कोविड-19 के RNA पर अटैक करती है और उसे मल्‍टीप्‍लाई होने से रोकती है।

घर बैठे मंगवा सकेंगे कोरोना वायरस की दवा ‘कोरोनिल’, लॉन्च होगी मोबाइल ऐप

कोरोना का इलाज करने का दावा करने वाली कोरोनिल दवा को लोग घर बैठे भी मंगवा सकेंगे। इसके ऑर्डर करने के कुछ ही घंटे के अंदर दवा डिलिवर कर दी जाएगी। पतंजलि ने बताया है कि अगले सोमवार को दवा के ऑनलाइन ऑर्डर के लिए एक मोबाइल ऐप ‘ऑर्डर मी’ लॉन्च की जाएगी, जिसके जरिए दवा खरीदी जा सकेगी। वहीं, जो लोग इसे ऑफलाइन स्टोर से खरीदना चाहते हैं, वे एक सप्ताह बाद पतंजलि के स्टोर से खरीद सकेंगे। पतंजलि के मुताबिक कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल की कीमत 400 रुपये, श्वासारि रस बट्टी की कीमत 120 और अणुनासिक तेल की कीमत 25 रुपये है। एक महीने की दवा 545 रुपये में उपलब्ध होगी।

इससे पहले भारत में ग्लेन फार्मा ने कोरोना की दवा पेश की इसके बाद हेटरो लैब्स ने और अब तीसरी दवा मुंबई की सिप्ला कंपनी ने कोरोना मरीजों के लिए दवा पेश की है। FabiFlu और Covifor को हाल ही में सरकार से अप्रूवल मिला है। पतंजलि की ‘कोरोनिल’ टैबलेट को सरकार की तरफ से कोरोना के इलाज में इस्‍तेमाल करने की परमिशन मिलनी बाकी है।