aaj-ka-panchang

Aaj Ka Panchang, Aaj Ka Rashifal : 10 अक्टूबर 2021, आज का पंचांग और राशिफल

आज का पंचांग

  • दिन – रविवार
  • संवत्सर नाम – राक्षस
  • युगाब्दः- 5123
  • विक्रम संवत- 2078
  • शक संवत -1943
  • अयन – याम्यायन
  • गोल – उत्तर
  • ऋतु – शरद
  • काल (राहु)- उत्तर दिशा
  • मास – आश्विन
  • पक्ष – शुक्ल पक्ष
  • तिथि- चतुर्थी
  • नक्षत्र – अनुराधा
  • योग – आयुष्मान
  • करण- भद्रा
  • दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
  • सूर्योदय- 6:12
  • दिनमान:- 11 घंटा 42 मिनट ।
  • आज का व्रत व विशेष:- कुष्मांडा देवी दर्शन व मधुपर्कं, नेत्रमण्डनम् व उपांग ललिता पंचमी व्रत , अलंकार दानम् ।
  • आने वाला व्रत व विशेष :- स्कन्दमाता व कात्यायनी देवी दर्शन, विल्वाभिमन्त्रण व गजपूजा -सोमवार ।
  • अर्धप्रहरा:- (दिन के)
  • 10:34 से 01:28 तक ।
  • पाक्षिक सूर्य— हस्त (हथिया) नक्षत्र में
  • सांस्कृतिक कोश : हिन्दू काल-गणना के अनुसार सबसे छोटी गणना निमेष है।
  • राहु काल :- दिन के 4:13 से 5:48 बजे तक।

आज का सुविचार  : अच्छी सफलता के लिए कई बार भी प्रयत्न करना पड़े प्रयत्न करते रहना चाहिए।

10 अक्टूबर रविवार का राशिफल

मेष- जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। प्रेम और संतान पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक लाभ होगा।

वृषभ- जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वयं के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है। उदर रोग या मूत्र सम्‍बन्‍धी परेशानियों से ग्रसित हो सकते हैं। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे।

मिथुन- विरोधी परास्‍त होंगे। वे डिस्‍टर्ब करने की कोशिश करेंगे लेकिन कर नहीं पाएंगे। स्‍वयं नतमस्‍तक हो जाएंगे। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे।

कर्क- मानसिक दबाव बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में नरम-गरम सा रहेगा। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे। थोड़ा संयमित होकर चलने की आवश्‍यकता है इन दिनों।

सिंह- स्‍वास्‍थ्‍य साथ देगा। आर्थिक परेशानी आ सकती है। प्रेम और संतान भी मध्‍यम रहेगा। व्‍यवसायिक तौर पर सही चलते रहेंगे। लाल कोई भी वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।

कन्‍या- शारीरिक स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं। प्रेम में भी तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। थोड़ा कलहकारी सृष्टि दिख रही है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप लगभग सं‍तुष्‍ट रहेंगे।

तुला- आर्थिक जोखिम न लें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति लगभग सही चलेगी। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

वृश्चिक- नरम-गरम बना रहेगा। बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। थोड़ा बचकर पार करें। प्रेम और संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक लगभग सही है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

धनु- स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बहुत अच्‍छी स्थ्‍िाति नहीं दिख रही है। थोड़ा चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। साझेदारी में समस्‍या आ सकती है। व्‍यापारिक तौर पर आप सही चलेंगे लेकिन डिस्‍टर्बेंस के साथ।

मकर- आर्थिक मामले सुलझेंगे। कुछ विवादास्‍पद समाचार मिलने के संकेत हैं। हालांकि कोई नुकसान नहीं होगा आपका। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और संतान पर ध्‍यान दें। व्‍यापार लगभग ठीक चलेगा।

कुंभ- शासन सत्‍ता पक्ष का थोड़ा भ्रामक रोल समझ में आएगा आपको। कोर्ट कचहरी से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। प्रेम मध्‍यम है। कुल मिलाकर मध्‍यम समय कहा जाएगा।

मीन- मान सम्‍मान पर ठेस पहुंच सकती है। थोड़ा ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम रहेगा। कुल मिलाकर मध्‍यम समय है। थोड़ा ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है । भगवान शिव की अराधना करते रहें।

आचार्य बंशीधर झा