aaj-ka-panchang

Aaj Ka Panchang, Aaj Ka Rashifal : 28 सितंबर 2021, आज का पंचांग और राशिफल

आज का पंचांग

  • दिन – मंगलवार
  • संवत्सर नाम – राक्षस
  • युगाब्दः- 5123
  • विक्रम संवत- 2078
  • शक संवत -1943
  • अयन – याम्यायन
  • गोल – उत्तर
  • ऋतु – शरद
  • काल (राहु)- उत्तर दिशा
  • मास – आश्विन
  • पक्ष – कृष्ण पक्ष
  • तिथि- सप्तमी
  • नक्षत्र – मृगशिरा
  • योग – व्यतिपात
  • करण- बव
  • दिशा शूल- उत्तर दिशा में
  • सूर्योदय- 6:03
  • दिनमान:- 11 घंटा 55 मिनट।
  • आज का व्रत व विशेष:- सप्तमी नि. एकोदिष्ट व जीमूतवाहन व्रत आरंभ।
  • आने वाला व्रत व विशेष :- जीमूतवाहन व्रत (जितिया) व्रत पारण सायं 5:10 उपरांत- बुधवार।
  • अर्धप्रहरा:- (दिन के)
  • प्रातः के 7:32 से 9:02 एवं 01:31 से 3:01 तक।
  • पाक्षिक सूर्य— हस्त (हथिया) नक्षत्र में
  • सांस्कृतिक कोश : भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी रुद्र की पूजा करते हैं।
  • राहु काल :- दिन के 2:48 से 4:18 बजे तक।

आज का सुविचार : धन के अर्जन में नैतिकता, रक्षण में अनासक्ति और उपयोग में संयम व विवेक हो तो अर्थ सार्थक हो सकता है।

28 सितंबर मंगलवार का राशिफल

मेष- पराक्रम रंग लाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। सूर्यदेव को जल दें। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृष- धन का आवक बना रहेगा। निवेश से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मिथुन- सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। बहुत अच्‍छा समय है। जिस चीज की जरूरत है, उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और व्‍यापार उत्‍तम है। भगवान भोलनाथ की अराधना करते रहें।

कर्क- चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। थोड़ा उर्जा में भी कमी होगी। धन और खर्च को लेकर परेशान रहेंगे। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह- आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य बढ़िया, प्रेम पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या- कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु पास रखें। आर्थिक मामलों में दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में लाभ ठीक रहेगा।

तुला- परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। रुका हुआ काम धीरे-धीरे चलने लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी पहले से बेहतर है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍मय है। प्रेम ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय महा जाएगा। हरी वस्‍तु का दान करें।

धनु- जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मकर- स्थिति ठीक-ठाक है। कोई समस्‍या की बात नहीं है। थोड़ा स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी चल रही है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कुंभ- भावुकता वाली स्थिति है। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सही चलेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-  भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें या हरा चारा मवेशी को खिलाएं, अच्‍छा होगा।

आचार्य बंशीधर झा