बागेश्वर: उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ों में भूस्खलन से जगह-जगह मोटर मार्ग टूटने एवं अवरुद्ध होने का सिलसिला जारी है। पिछले कई दिनों से बागेश्वर जनपद के कपकोट ब्लॉक में हो रही बारिश स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का शबब बनी हुई है। कई जगहों पर सड़क धसने के कारण सड़क यातायात जोखिम भरा हो गया है। परन्तु वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण लोग इन्हीं मार्गों पर चलने को मजबूर हैं।max-taxi

इसी के चलते कपकोट से खरकिया जा रही को एक बोलेरो टैक्सी अचानक सड़क धसने से हवा में लटक गई। शनिवार को कपकोट से खरकिया जा रही को एक बोलेरो टैक्सी कुछ किलोमीटर दूर जाने के बाद रास्‍ते में अचानक सड़क धंसने से दुर्घटना ग्रस्त होते होते बच गई। मैक्स का पीछे का एक पहिया हवा में लटक गया और मैक्स खाई की ओर जाने लगी। जिससे यात्रियों की जान हलक में आ गई थी। अब इसे चमत्कार ही कहा जा सकता है कि सवारियों से भरी मैक्स टैक्सी पत्‍थर पर अटक कर आधा हवा में लटक गई। इसमें सवार छह लोगों की सांसें अटक गईं। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाद में किसी तरह उसी मार्ग पर काम कर रही एक जेसीबी की मदद से हवा में लटक रही मैक्स टैक्सी को सही सलामत मैंन सड़क पर लिकला गया।